जोनाई , निज संवाददाता , 09 मार्च :----
देश के अन्य भागों के साथ ही धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में भी अंतराष्ट्रीय नारी दिवस का पालन किया गया । महकमे के मुरकंगसेलेक उन्नयन खंड के असम राज्यिक ग्रामीण जीविका अभियान के अंतर्गत पोहर आत्म सहायक गुट ने जोनाई के साप्ताहिक बाजार के प्रांगण में एक सभा का आयोजन किया और साप्ताहिक बाजार के प्रांगण से एक शोभायात्रा निकाली।
इसी कड़ी में जोनाई महकमा के दो नंबर मुरकंगसेलेक गांव में कमलपुर आलोक हांधनी नारी शक्ति महिला समिति ने अपने निजी कार्यालय के प्रांगण में महिला दिवस के अवसर पर एक सभा का आयोजन किया ।
जिसमें सभा की अध्यक्षता कमलपुर आलोक हांधनी नारी शक्ति के अध्यक्षा सकिना बेगम , सचिव सामिरुन नेसा ने किया।
सभा में जोनाई के कल्याण कामी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती यूवती दलै , सदस्य निरुप्रभा दलै , जोनाई प्रेस क्लब के सचिव मनोज कुमार प्रजापति , धेमाजी जिला डीजीटल मिडिया के अध्यक्ष पोलास मेडक ,
दा न्यूज़ प्लस के संवाददाता सूरज कुमार पाण्डेय , एनके टीवी के पत्रकार सत्य हाजरिका , बुबली चैनल के पत्रकार गौतम बसुमतारी , नवगठित राइनो पिपुल फाउंडेशन आफ असम एनजीओ के महासचिव दिल किशोर डुंगैल आदि सहित कई स्थानीय लोगों ने सभा को संबोधित किया।
जोनाई कमलपुर आलोक हांधनी नारी शक्ति समिति ने अंतराष्ट्रीय नारी दिवस का पालन किया ।
Reviewed by Manoj Kr. Prajapati
on
March 09, 2022
Rating:

No comments:
say somethings