जोनाई , निज संवाददाता, 16 मार्च :-- धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर ( कल) मंगलवार शाम को प्रायः सात बजे एक अज्ञात व्यक्ति की बेरहमी से हत्या की घटना हुई। मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर खून से लथपथ हालत में एक युवक का शव बरामद किया गया।बदमाशों ने धारदार हथियारों से एक अज्ञात युवक की गला रेत कर हत्या कर दी।
शव के बगल में नीले रंग के बैग बरामद किए गए। हत्या की घटना के सूचना मिलते ही जोनाई के दण्डाधीश नयनमणि दत्त , महकमा पुलिस अधिकारी भार्गव मुनी दास ,जोनाई सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नेत्र कमल सैकिया , उप निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने अपने पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।
उल्लेखनीय है कि मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के जवानों के तैनाती नहीं होने के वजह से अज्ञात व्यक्ति का शव दो घंटे तक रेलवे स्टेशन पर पड़ी रही है । उक्त प्लैटफॉर्म संख्या पर प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने के कारण अंधेरे का सहारा लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटनास्थल पर प्रायः दो घंटे के बाद सिलापथार से जीआरपी के जवान घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक व्यक्ति की गुत्थी सुलझाने में जुट गए। जीआरपी के जवानों को उक्त व्यक्ति के पास से पहचान करने के कोई कागजात और एक भी रुपया बरामद नहीं की जा सकी है।
जीआरपी के जवानों ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव की आज पंचनामा बनाकर शव की अंत्यपरीक्षण के लिए धेमाजी सदर अस्पताल ले जाया जायेगा।स्थानीय लोगों ने संदेह व्यक्त किया है कि उक्त युवक के पास रुपए के लालच में अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। साथ ही स्थानीय लोगों ने कहा है कि रंगिया से मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन तक आने वाली पैसेंजर ट्रेन आने तक खुन से लथपथ युवक जिवित था । अगर समय रहते मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचेते और इलाज किया गया जाता तो शायद उक्त व्यक्ति की जान बच सकती थी।
जोनाई के मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद ।
Reviewed by Manoj Kr. Prajapati
on
March 16, 2022
Rating:
