जोनाई , निज संवाददाता , 04 दिसंबर :------
धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में आज शाम को हुई एक सड़क दूर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 515 पर थ्रीजै स्कूल के समीप जोनाई सदर थाना के पुलिस गाड़ी और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक चालक और सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल जोनाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।जोनाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने राजाखना गांव के निवासी सागर लिम्बु (30) मृत्यु होने की घोषणा की। अन्य उसके साथी गंभीर रूप से घायल टेक बहादुर छेत्री ( 25) को 108 से डिब्रूगढ़ स्थित असम चिकित्सा महाविद्यालय में रेफर किया गया। जोनाई के महकमा पुलिस अधिकारी भार्गव मुनी दास और
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नेत्र कमल सैकिया ने घटनास्थल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।
जोनाई में सड़क दूर्घटना में एक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल ।
Reviewed by Manoj Kr. Prajapati
on
December 04, 2021
Rating:

No comments:
say somethings