जोनाई , निज संवाददाता , 18 सितंबर :----
धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में विश्वकर्मा पूजा की देर-रात को एक पथ दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। इधर पुत्र की मृत्यु की सूचना मिलते ही पिता की भी हार्ट अटैक होने से मौत हो गई। वहीं पुत्र और पिता की मृत्यु की सूचना मिलते ही अंचल में शोक की लहर छा गई।
जानकारी के अनुसार जोनाई महकमा के गाली रंगाजान में कल देर रात करीब ग्यारह बजे सिलापथार से जोनाई की ओर आने के दौरान AS04F5500 नंबर की गाड़ी ने नियंत्रण खोकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 515 पर गाली रंगाजान में पथमार्ग किनारे खड़े चार लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें माजुली पुर के बारोस पेगु (34) नामक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होने के बाद गाड़ी चालक और गाड़ी में सवार सभी लोग फरार हो गए।.
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि गाड़ी में शराब की बोतलें मिलने से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शराब पीकर और अत्याधिक नशा कर गाड़ी चलाने के कारण यह दुर्घटना घटी हैं । इसी बीच दुर्घटना के बाद बारोस पेगु की मौत की सूचना मिलते ही उसके पिता निरानंद पेगु की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। वहीं स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
जोनाई में पथ दुर्घटना में युवक की मौत पुत्र की मृत्यु की सूचना पाकर पिता की हार्ट अटैक से मौत।
Reviewed by Manoj Kr. Prajapati
on
September 18, 2021
Rating:

No comments:
say somethings