जोनाई , निज संवाददाता , 26 अगस्त :------
धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में अब्सू की जोनाई आंचलिक समिति के तत्वावधान में 25 अगस्त से फ्री फुटबॉल कोचिंग सेंटर का आयोजन यूएनबी हाईस्कूल के खेल मैदान में किया गया। फ्री फुटबॉल कोचिंग सेंटर का उद्घघाटन अब्सू के जनसंपर्क विभाग के सचिव बोदसा ब्रह्म ने किया।
उद्घघाटन के अवसर पर बोदसा ब्रह्म ने कहा कि आजकल के युवा ड्रग्स आदि के शिकार हो रहे हैं। इस फुटबॉल खेल के आयोजन करने से युवा पीढ़ी कुछ हद तक ड्रग्स आदि से दुर रहेगें ।इस कोचिंग सेंटर के आयोजन से भविष्य में फुटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा।
इस अवसर पर अब्सू के धेमाजी जिला समिति के क्रीड़ा विभाग के सचिव और कोच संजय बसुमतारी , अब्सू के जोनाई आंचलिक समिति के अध्यक्ष मवजांग गोसाईं , महासचिव मनोराम मोसाहारी , जोनाई आंचलिक समिति के पुर्व अध्यक्ष उसवजीत बसुमतारी ,क्रीड़ा विभाग के सचिव राजा बसुमतारी , पुर्व एनडीएफबी वेलफेर सोसाइटी के जिला समिति के के अध्यक्ष कशार बसुमतारी और जनसंपर्क विभाग के सचिव जयनाथ ब्रह्म सहित अब्सू की धेमाजी जिला समिति और जोनाई आंचलिक समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
जोनाई में आब्सू ने फ्री फुटबॉल कोचिंग सेंटर का शुरुआत किया।
Reviewed by Manoj Kr. Prajapati
on
August 26, 2021
Rating:
